उत्तराखंड
दिवंगत युवा पर्वतारोही सविता कंसवाल की पुण्य तिथि पर उत्तराखंड एसोसिएशन ऑफ सिंगापुर की ओर से उनको मरणोपरांत देव भूमि गौरव अवार्ड, उत्तरकाशी नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ माउन्टनीरिंग में दिया गया। इस मौके पर सविता के पिता, उनकी बड़ी बहन, नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ माउन्टनीरिंग के प्रिंसिपल कर्नल भदौरिया, उत्तराखंड एसोसिएशन ऑफ सिंगापुर के सेक्रेटरी सुनील कुमार थपलियाल और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर , नेचुरल वाटर बेस्ड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के वीरेंद्र नौटियाल उपस्थित रहे। न्यूज बुलेटिन से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि कर्नल भदौरिया ने उन्हें सविता का हादसा, जो कि द्रौपदी का डांडा (डीकेडी) हिमस्खलन त्रासदी में हुआ था , उसका वीडियो भी दिखाया।