
पौड़ी के सिद्धपीठ श्रीदेवलेश्वर महादेव मन्दिर बलोडी , गगवाडस्यूँ से नृसिंह-भगवान की पौराणिक पत्थर की मूर्ति बीती 3 मार्च 2022 को दिन- दोपहर मे चोरी हो गयी । मंदिर के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा ने राजस्व उप निरीक्षक को तहरीर देकर जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है। क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक गौरव लिंगवाल ने बताया कि बीती 3 मार्च को पौड़ी के सिद्धपीठ श्रीदेवलेश्वर महादेव मन्दिर बलोडी , गगवाडस्यूँ से नृसिंह-भगवान की पौराणिक पत्थर की मूर्ति चोरी होने को लेकर तहरीर मिली है जिस पर आज्ञा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी गई है।