
रामनगर: उत्तराखंड में मानव–वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। रामनगर क्षेत्र के छोई गांव में एक गुलदार ने भाजपा नेता व पूर्व ग्राम प्रधान के घर में घुसकर पालतू कुत्ते पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि गुलदार दबे पांव घर के आंगन में पहुंचता है और कुत्ते को गर्दन से दबोचकर खींचते हुए ले जाता है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है, खासकर महिलाओं और बच्चों में भय बना हुआ है।
ग्रामीणों का कहना है कि जंगल से सटे आबादी क्षेत्रों में गुलदारों की आवाजाही लगातार बढ़ रही है, लेकिन इसके बावजूद वन विभाग की ओर से ठोस सुरक्षा इंतजाम नहीं किए गए हैं। लोगों ने मांग की है कि गुलदार की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए गश्त बढ़ाई जाए और पिंजरे लगाए जाएं।
घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र का निरीक्षण किया। विभाग का कहना है कि गुलदार की मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
लगातार हो रही ऐसी घटनाएं यह संकेत दे रही हैं कि जंगल और आबादी के बीच का संतुलन बिगड़ रहा है। यदि समय रहते प्रभावी कदम नहीं उठाए गए, तो भविष्य में हालात और गंभीर हो सकते हैं।