
मसूरी: सोमवार को देर शाम मसूरी में मौसम ने अचानक करवट ली और तेज मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया। भारी बारिश के चलते शहर के नालों का पानी सड़कों पर बहने लगा, जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
भोटिया मार्केट की ओर बहा नाले का पानी
नगर पालिका को जाने वाली सड़क के किनारे बना नाला बंद हो गया, जिसके कारण उसका पानी भोटिया मार्केट की ओर जाने वाली सड़क पर बहने लगा। इस स्थिति से नाराज स्थानीय व्यापारियों ने नगर पालिका प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। व्यापारी आर.पी. बडोनी ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति नाले के तेज बहाव की चपेट में आ जाता, तो बड़ा हादसा हो सकता था। उन्होंने मांग की कि नगर पालिका को जल्द से जल्द इस नाले की सफाई और मरम्मत करनी चाहिए।
मसूरी-देहरादून मार्ग पर मलबा आने से यातायात बाधित
बारिश की वजह से मसूरी-देहरादून मार्ग स्थित जेपी बैंड के पास सड़क पर भारी मलबा आ गया, जिससे दोनों ओर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को खुलवाने में जुट गई। बारिश और मलबे के कारण कई पर्यटकों को घंटों तक सड़क पर फंसे रहना पड़ा।
प्रशासन से मांग की जा रही है कि बरसात के मौसम को देखते हुए संवेदनशील इलाकों में पहले से ही तैयारी की जाए ताकि ऐसी स्थिति में आम जनता और पर्यटकों को परेशानी न हो।