देहरादून:एमडीडीए ने अवैध निर्माणों पर की ध्वस्तीकरण और सीलिंग की कारवाई

देहरादून:देहरादून के अंतर्गत आने वाले विभिन्न स्थानों पर बड़ी मात्रा में हो रहे अवैध निर्माणों के विरुद्ध व्यापक कार्यवाही की है। देहरादून, विकास नगर, ऋषिकेश, अठुरवाला और डोईवाला क्षेत्रों में चलाए गए इस अभियान के दौरान कई अवैध भवनों को ध्वस्त करने के साथ-साथ अनेक निर्माणों को सील किया गया है।
प्राधिकरण की टीम ने अनिल गोयल द्वारा सहसपुर कल्याणपुर के निकट धर्मावाला में लगभग 12 बिघा भूमि पर की जा रही अवैध प्लॉटिंग के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए ध्वस्तीकरण का काम पूरा किया। यह अभियान तक की सबसे बड़ी कार्यवाहियों में से एक है, जो अवैध भूमि विकास के विरुद्ध प्राधिकरण के दृढ़ संकल्प को दर्शाती है।
विकासनगर क्षेत्र में हरमिंदर सिंह द्वारा फतेपुर के निकट नानक स्टेशनरी के पास किए जा रहे अवैध भवन निर्माण पर तत्काल कार्यवाही करते हुए उसे सील कर दिया गया। इस कार्यवाही में सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज, अवर अभियंता सिद्धार्थ सेमवाल, ललित नेगी, सुपरवाइजर प्यारे लाल जोशी तथा पुलिस बल मौजूद रहा।
ऋषिकेश आवास विकास क्षेत्र में दो अलग स्थानों पर समानांतर कार्यवाही की गई। रामू नागर द्वारा निर्मित अवैध बहुमंजिले भवन को सील किया गया, वहीं तनवी द्वारा बनाए गए अवैध भवन पर भी इसी प्रकार की कार्यवाही की गई। दोनों कार्यवाहियों के दौरान सहायक अभियंता शशांक सक्सेना, अवर अभियंता मनीष डिमरी, सुपरवाइजर दीपक और पुलिस बल की उपस्थिति रही।
अठुरवाला डोईवाला क्षेत्र में सचिन कौशिक द्वारा किए गए अवैध व्यावसायिक निर्माण को भी सील कर दिया गया। इस कार्यवाही में सहायक अभियंता प्रमोद मेहरा, अवर अभियंता दीपक नोटियाल, सुपरवाइजर अमर लाल भट्ट और पुलिस बल ने सहयोग प्रदान किया।
देहरादून के कांवली रोड पर प्रवीण कुमार गुप्ता द्वारा किए गए अवैध निर्माण के विरुद्ध संयुक्त सचिव गौरव चटवाल के प्रत्यक्ष आदेशों पर कार्यवाही करते हुए भवन को सील किया गया। इस अभियान में सहायक अभियंता राजेंद्र बहुगुणा, अवर अभियंता मुनेश राणा, यशपाल, सुपरवाइजर प्रेम लाल पैन्यूली तथा मेघराज की उपस्थिति रही।
यह व्यापक कार्यवाही प्राधिकरण की अवैध निर्माणों के विरुद्ध सख्त नीति को दर्शाती है। प्राधिकरण ने स्पष्ट संदेश दिया है कि नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति के विरुद्ध बिना किसी भेदभाव के कानूनी कार्यवाही की जाएगी।