लखनऊ: सिलेंडर से लगी आग ने 80 झुग्गियों को जलाया, क्षेत्र में मची अफरा-तफरी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के श्याम विहार कॉलोनी में सोमवार सुबह सिलेंडर से लगी आग ने तांडव मचाया। आग के कारण लगभग 80 झुग्गियां जलकर राख हो गईं, और इस हादसे में आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई। आग की लपटों में फंसे लोग अपनी जान बचाने के लिए भागते नजर आए, जबकि कई परिवारों का पूरा सामान जलकर राख हो गया।
घटना फैजुल्लागंज थाना क्षेत्र की है, जहां सुबह कुछ लोग अपने घरों में खाना बना रहे थे। तभी एक छोटे सिलेंडर में आग लग गई, जो देखते ही देखते छप्पर में फैल गई। तेज हवा के कारण आग ने एक-एक कर आसपास की झुग्गियों को चपेट में ले लिया। सिलेंडर ब्लास्ट होने के बाद आग विकराल रूप धारण कर गई और यह करीब 80 झुग्गियों तक फैल गई।
दमकल विभाग की छह गाड़ियों और नगर निगम के कर्मचारियों ने मिलकर आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक झुग्गियों में रखा अधिकांश सामान जलकर राख हो चुका था। इलाके में भारी अफरा-तफरी मची थी और लोग अपने घरों से बाहर निकल आए थे। कुछ लोग तो छतों पर चढ़ गए थे, ताकि आग से बच सकें।
आग की लपटें इतनी तेज थीं कि सड़क के दूसरी ओर बने एक घर का भी कुछ सामान जल गया। घटनास्थल पर पांच एंबुलेंस भी मौजूद थीं, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन 80 परिवारों की गृहस्थी पूरी तरह से जलकर राख हो गई। अपने घरों का सामान जलते देख लोग हक्के-बक्के रह गए और आंसुओं से अपनी तकलीफ बयां करने लगे।
आग पर काबू पाने के बावजूद कुछ स्थानों पर अब भी आग की लपटें बुझाई जा रही हैं। स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों में जुटा हुआ है, और प्रभावित लोगों को जल्द ही मदद मुहैया कराने की तैयारी की जा रही है।