उत्तराखंडसामाजिक

घरेलू हिंसा के प्रति किया महिलाओं को जागरूक

 

देहरादून।

बाल विकास परियोजना कार्यालय द्वारा ब्लॉक सभागार विकासनगर में घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम-2005 के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती तरुणा चमोला द्वारा, आई हुई महिलाओं और किशोरियों को किसी भी प्रकार की
हिंसा से चुप नही रहने के लिए प्रेरित किया गया, कि हिंसा होते ही उसके खिलाफ आवाज जरूर उठानी चाहिए। साथ ही घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम एक्ट की भी विधिवत जानकारी दी गई।
श्रीमती माया नेगी, सेंटर प्रबंधक वन स्टॉप सेन्टर के द्वारा सेंटर की उपयोगिता व उपलब्धता के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही सेन्टर की कार्यप्रणाली व वन स्टॉप सेन्टर में हिंसा से पीड़ित महिलाओं को मिलने वाली सुविधाएं जैसे परामर्श सुविधा, आश्रय सुविधा, पुलिस सहायता, चिकित्सा सहायता और विधिक सहायता के बारे में जानकारी प्रदान की गई। सुश्री सरोज ध्यानी, महिला कल्याण अधिकारी, प्रभारी प्रबंधक राष्ट्रीय महिला हेल्पलाइन द्वारा आए हुए प्रतिभागियों को महिलाओं और किशोरियों के साथ किसी भी प्रकार की हिंसा होने पर उसकी शिकायत 181 पर कर सकते है,
साथ ही 181 का व्हाट्स नंबर 9411314257 पर भी हिंसा की शिकायत महिला कर सकती है।
साथ ही 181की कॉल रिस्पांडर श्रीमती लक्ष्मी कार्की द्वारा सभी को बाल विवाह से संबंधित जानकारी और चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में क्षेत्र की सुपरवाइजर, आगनवाड़ी कार्यकर्तियां आदि सम्मिलित रहे। आए हुए सभी प्रतिभागियों को जलपान भी करवाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button