
महाकुंभ से रातोंरात मशहूर हुई वायरल गर्ल मोनालिसा के फिल्मी करियर को बड़ा झटका लगा है। जिस डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उन्हें फिल्म में लॉन्च करने का वादा किया था, वह रेप के आरोप में गिरफ्तार हो चुके हैं।
पुलिस के अनुसार, डायरेक्टर सनोज मिश्रा पर एक युवती ने यौन शोषण, धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग के आरोप लगाए हैं। पीड़िता का दावा है कि आरोपी ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए और आपत्तिजनक तस्वीरें व वीडियो भी रखे। इसके अलावा, शादी का झांसा देकर चार साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रखा और तीन बार गर्भपात के लिए मजबूर किया।
मोनालिसा, जो महाकुंभ के दौरान सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, अपनी डेब्यू फिल्म को लेकर काफी मेहनत कर रही थीं। वह लगातार एक्टिंग की ट्रेनिंग ले रही थीं और उनके कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। लेकिन अब, जब उनके फिल्मी करियर की शुरुआत होने वाली थी, तभी यह विवाद सामने आ गया।
दिल्ली हाईकोर्ट ने सनोज मिश्रा की जमानत याचिका खारिज कर दी है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी ने पीड़िता को फिल्मों में काम दिलाने का झांसा देकर उसका शोषण किया।
सोशल मीडिया पर चर्चा
इस घटना के बाद मोनालिसा के करियर को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज हो गई हैं। लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या अब मोनालिसा को कोई दूसरा मौका मिलेगा या उनका फिल्मी सपना अधूरा रह जाएगा?
यह देखना दिलचस्प होगा कि मोनालिसा इस विवाद के बाद अपने करियर को कैसे संभालती हैं और क्या कोई नया डायरेक्टर उन्हें लॉन्च करने का जिम्मा उठाएगा?