
महाकुंभ 2025 का समापन महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर हो गया, लेकिन श्रद्धालुओं का संगम तट पर स्नान और दर्शन के लिए आना जारी है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुंचे और सफाई कर्मचारियों व अधिकारियों के सम्मान समारोह में कई बड़ी घोषणाएँ कीं।
सफाई कर्मियों को 10 हजार रुपये का बोनस
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के दौरान सेवा देने वाले सफाई कर्मचारियों के लिए 10,000 रुपये के अतिरिक्त बोनस की घोषणा की। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में सफाई कर्मियों की मेहनत अतुलनीय रही है और इसे देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है।
वेतन में वृद्धि और स्वास्थ्य सुविधाएँ
अब तक सफाई कर्मियों को 8,000 से 11,000 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलता था, जिसे बढ़ाकर न्यूनतम 16,000 रुपये कर दिया गया है। यह वेतन वृद्धि अप्रैल 2025 से लागू होगी। साथ ही, सभी कर्मचारियों को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा जाएगा, जिससे वे 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज पा सकेंगे।
महाकुंभ में बना विश्व रिकॉर्ड
महाकुंभ 2025 के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार ने सबसे बड़े समन्वित सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक को सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह और सामूहिक भोजन
महाकुंभ समापन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों, कर्मचारियों और विभिन्न संस्थाओं को सम्मानित किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के कई मंत्री, DGP प्रशांत कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। समारोह के बाद मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों ने सफाई कर्मियों के साथ भोजन भी किया, जिससे सरकार और कर्मचारियों के बीच आपसी सम्मान का संदेश दिया गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इन घोषणाओं से साफ है कि सरकार सफाई कर्मियों के हितों को प्राथमिकता दे रही है और उन्हें सम्मान और आर्थिक सुरक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है।