उत्तर प्रदेश

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा: डबल डेकर बस खाई में गिरी, दो की मौत, 50 घायल

इटावा:  उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गुरुवार  एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। बिहार के मधुबनी से दिल्ली जा रही एक डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर एक्सप्रेसवे की रेलिंग तोड़कर नीचे खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि 50 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं।

हादसा गुरुवार सुबह लगभग चार बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 103 पर सैफई क्षेत्र में हुआ। बिहार के मधुबनी से बुधवार को करीब 70 यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुई यह डबल डेकर बस अचानक अनियंत्रित होकर एक्सप्रेसवे की सुरक्षा रेलिंग को तोड़ते हुए नीचे गहरी खाई में जा गिरी।

हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर हाहाकार मच गया। यात्रियों की चीख-पुकार से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। खबर मिलते ही यूपीडा (उत्तर प्रदेश पुलिस) की टीम, स्थानीय थाना पुलिस और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे और तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।

बचाव दल की मेहनत से बस में फंसे सभी 52 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। सभी घायलों को तुरंत आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के दौरान दो यात्रियों की हालत गंभीर होने के कारण मौत हो गई।

मृतकों की पहचान सहीना (20 वर्ष), निवासी बरदाहा गांव, थाना जलेसर, जिला मोहतारी, नेपाल और मनोज कुमार (59 वर्ष), निवासी रामपुर डीह, दरभंगा, बिहार के रूप में हुई है। अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि अन्य घायल यात्रियों का इलाज जारी है और उनमें से कई की हालत स्थिर है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार हादसे का सटीक कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि चालक की तंद्रा या वाहन में तकनीकी खराबी के कारण बस अनियंत्रित हो गई होगी। हादसे की पूरी जांच के लिए एक टीम गठित की गई है।

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल और अस्पताल का दौरा किया है। उन्होंने घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं और मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री कार्यालय से भी घायलों के इलाज और परिजनों की सहायता के निर्देश जारी किए गए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button