घटना

महाराष्ट्र: पालघर के विरार में चार मंजिला इमारत का हिस्सा गिरने से 15 की मौत, बिल्डर गिरफ्तार

पालघर: महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार में बुधवार रात 12.05 बजे एक त्रासद घटना में अनधिकृत चार मंजिला रमाबाई अपार्टमेंट का पिछला हिस्सा ढहकर बगल के खाली मकान पर गिर गया, जिससे मां-बेटी समेत 15 लोगों की दर्दनाक मृत्यु हो गई। इस हादसे में चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं और अलग-अलग अस्पतालों में उनका इलाज चल रहा है।

वसई के नारंगी रोड पर चामुंडा नगर और विजय नगर के बीच स्थित इस 2012 में निर्मित इमारत में कुल 50 फ्लैट हैं, जिसमें से ढहे हुए हिस्से में 12 अपार्टमेंट थे। 33 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और स्थानीय प्रशासन की टीमों द्वारा मलबा हटाने का कार्य जारी है। अब तक मलबे से नौ शव निकाले गए हैं, जबकि आठ अन्य लोगों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है।

अधिकारियों ने अब तक 12 मृतकों की पहचान की है, जिनमें आरोही ओमकार जोविल (24), उनकी एक वर्षीय बेटी उत्कर्षा जोविल, लक्ष्मण किस्कू सिंह (26), दिनेश प्रकाश सपकाल (43), सुप्रिया निवालकर (38), अर्नव निवालकर (11) और पार्वती सपकाल शामिल हैं। जिला कलेक्टर इंदु रानी जाखड़ ने चेतावनी दी है कि मलबे में अभी भी कुछ और लोग दबे हो सकते हैं।

पालघर के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विवेकानंद कदम ने राहत की बात कहते हुए बताया कि गनीमत रही कि जिस चॉल या मकान पर इमारत का हिस्सा गिरा, वह खाली था। सुरक्षा के दृष्टिगत इमारत के आसपास की सभी चॉल खाली करा दी गई हैं और निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

वसई विरार नगर निगम (वीवीएमसी) के सहायक आयुक्त गिलसन गोंसाल्वेस ने बताया कि शुरुआती कई घंटों तक मलबा नगर निगम की टीमों और एनडीआरएफ की दो इकाइयों द्वारा हाथ से साफ किया गया था। अब यह काम भारी मशीनरी की मदद से युद्धस्तर पर चल रहा है। भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित होने के कारण भारी मशीनरी पहुंचाने में प्रारंभिक कठिनाइयां आईं।

वीवीएमसी द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने इमारत के बिल्डर को गिरफ्तार कर लिया है। नगर निगम के एक प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि यह इमारत अवैध रूप से निर्मित थी। इस हादसे में कई परिवार बेघर हो गए हैं, जिन्हें चंदनसर समाज मंदिर में अस्थायी रूप से ठहराया गया है। प्रशासन उन्हें भोजन, पानी, चिकित्सा सहायता और अन्य आवश्यक सेवाएं प्रदान कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button