महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, चार माओवादी ढेर, अभियान जारी

महाराष्ट्र: गढ़चिरौली जिले में छत्तीसगढ़ सीमा के समीप बुधवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच तीव्र मुठभेड़ हुई, जिसमें चार माओवादी मारे गए। यह घटना कोपरशी गांव के आसपास के जंगली इलाके में घटी, जहां गुप्त सूचना के आधार पर गढ़चिरौली पुलिस की विशेष सी-60 कमांडो टीम द्वारा एक व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, नक्सलियों की मौजूदगी की पुष्ट जानकारी मिलने पर सी-60 कमांडो फोर्स ने कोपरशी गांव के आसपास के क्षेत्र को घेरकर सुनियोजित तलाशी अभियान शुरू किया। जब पुलिस बल संदिग्ध स्थान के निकट पहुंचा, तो छिपे हुए माओवादियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। इसके जवाब में पुलिस बल ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिससे क्षेत्र में तीव्र गोलीबारी का दौर शुरू हो गया।
लंबे समय तक चली इस मुठभेड़ में चार माओवादी मारे गए, जबकि अन्य नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए। फिलहाल मुठभेड़ का अभियान अभी भी जारी है और पुलिस बल पूरे क्षेत्र की निरंतर तलाशी कर रहा है। गढ़चिरौली जिला महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित होने के कारण नक्सली गतिविधियों का मुख्य केंद्र माना जाता है, जहां समय-समय पर इस प्रकार की घटनाएं होती रहती हैं। पुलिस प्रशासन ने इस सफल कार्रवाई के बाद क्षेत्र में और भी सघन सर्च ऑपरेशन चलाने की योजना बनाई है।