इजराइल
बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा इजराइल में जारी युद्ध के बीच फंस गई थी ।इस दौरान नुसरत का उनकी टीम से संपर्क टूट गया था । उनकी टीम ने बताया कि नुसरत से आखरी बार संपर्क शनिवार दोपहर 12:00 हुआ फिर लाख कोशिशें के बाद वे नुसरत से संपर्क करने में कामयाब रहे और एमबीसी की मदद से उन्हें सुरक्षित भारत वापस लाया गया ।उन्हें सीधी फ्लाइट ना मिलने के कारण कनेक्टिंग फ्लाइट से घर लाया गया ।नुसरत काफी सहेली हुई थी साथ ही उनके गुम होने की खबर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ-साथ उनके फैंस के बीच में डर का माहौल पैदा कर दिया था। आपको बता दे की नुसरत भरुचाय ‘इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ‘के लिए इसराइल गई थी जहां उनकी फिल्म अकेली भी दिखाई गई । फिलहाल नुसरत के फैंस और बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए राहत की बात है कि वह सुरक्षित लौट गई है।
इजराइल में हालात अभी भी गंभीर है हमास की ओर से 5000 रॉकेट हमले के बाद इजरायल और फिलीस्तीन के बीच जंग जारी है ,बता दे की 7 अक्टूबर सुबह 8:00 बजे इसराइल पर फिलिस्तीन संगठन हमास ने महज 20 मिनट में 5000 रॉकेट दागे जो रिहायशी इमारतों पर गिरे ।जिस कारण 300 से ज्यादा लोगों ने जान गवाही।
शनिवार से ही गाजा के अलग-अलग हिस्सों में बमबारी जा रही है इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के हमले को युद्ध की शुरुआत बताइए है ।