टिहरी में बड़ा हादसा: बदरीनाथ जा रही बस मकान पर गिरी, तीन घायल

टिहरी, उत्तराखंड | उत्तराखंड के टिहरी जिले में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें उड़ीसा से आए तीर्थयात्रियों की बस अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 10 मीटर नीचे एक मकान की छत पर जा गिरी। हादसे में तीन यात्री घायल हुए हैं।
घटना टिहरी-श्रीनगर मोटर मार्ग पर पौखाल स्यालकुंड के पास हुई। जानकारी के अनुसार, यह बस उड़ीसा से यात्रियों को लेकर बदरीनाथ धाम जा रही थी। रास्ते में यात्री भोजन के लिए एक होटल पर रुके थे। उसी दौरान, चालक बस को साइड में खड़ा कर रहा था कि तभी वह अचानक अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई।
हादसे के समय बस में केवल तीन यात्री सवार थे—कैलाश चन्द्र शाहू, अनिल शर्मा और पोरी गीता शाहू। तीनों को मामूली चोटें आई हैं। उन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से तत्काल श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बस बलवीर सिंह नामक स्थानीय निवासी के मकान की छत पर जा गिरी, जिससे घर को भी आंशिक नुकसान पहुंचा है। मौके पर चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोगों ने राहत कार्य में तुरंत मदद की।
प्रशासन की ओर से राहत और जांच कार्य जारी है। प्रारंभिक जांच में तकनीकी खराबी या चालक की लापरवाही की आशंका जताई जा रही है, हालांकि अधिकारियों ने विस्तृत जांच के बाद ही स्पष्ट जानकारी देने की बात कही है।