
टिहरी गढ़वाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। टिहरी जिले के बनकोट गांव के पास एक ट्रक, जिसमें तीन लोग सवार थे , 400 मीटर की खाई में गिर गया। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत बचाव अभियान शुरू कर दिया।
इस दुर्घटना की सूचना बुधवार की सुबह टिहरी के जिला नियंत्रण कक्ष से बरामद हुई। जिस से पता चला कि चंबा–कंडीसौर मार्ग पर एक ट्रक बनकोट गांव के पास गहरी खाई में गिर गया हैं। इस ट्रक में तीन लोग मौजूद थे। मौके पर एसडीआरएफ की टीम और जिला पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। तीनों घायलों को सही सलामत खाई से बाहर निकाला गया और तुरंत अस्पताल भर्ती कराया गया। हादसे में घायल होने वालो में 20 वर्षीय विजय बिष्ट, 30 वर्षीय विनोद और 34 वर्षीय श्रीमती संतोष शामिल है। इन सभी को इलाज के लिए अस्पताल ने भर्ती कराया गया है।