देहरादून में स्वास्थ्य विभाग में तबादलों की बड़ी कार्रवाई, डॉ. रश्मि पंत बनीं एनएचएम की प्रभारी निदेशक
देहरादून: उत्तराखंड सरकार के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में एक बार फिर बड़े पैमाने पर तबादले किए गए हैं। विभाग ने दूसरे दिन 51 चिकित्सकों के स्थानांतरण आदेश जारी किए हैं। इसके साथ ही डॉ. रश्मि पंत को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) का प्रभारी निदेशक नियुक्त किया गया है।
यह स्थानांतरण प्रक्रिया उत्तराखंड लोक सेवकों के लिए वार्षिक स्थानांतरण अधिनियम, 2017 के तहत की गई है। स्थानांतरण समिति की संस्तुति और विभागीय समीक्षा के आधार पर समूह-क के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों (पीएमएचएस संवर्ग) का चयन कर यह कार्रवाई की गई।
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि तबादलों में पारदर्शिता, सेवा संतुलन और जनहित को प्राथमिकता दी गई है। उनका कहना है कि दूरस्थ और दुर्गम क्षेत्रों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित कर जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है।
डॉ. कुमार ने यह भी स्पष्ट किया कि यह स्थानांतरण केवल प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि मानव संसाधन प्रबंधन का एक रणनीतिक हिस्सा है। जिन चिकित्सकों की एक ही स्थान पर सेवा अवधि लंबी हो गई थी, उन्हें उनकी विशेषज्ञता और राज्य की आवश्यकता के अनुसार नई तैनाती दी गई है। वहीं, कई चिकित्सकों को उनकी प्राथमिकता के अनुरूप स्थान प्रदान किए गए हैं।
तबादलों की इस सूची में जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) और राजकीय मेडिकल कॉलेजों में कार्यरत विशेषज्ञ चिकित्सक और जनरल फिजिशियन शामिल हैं। सभी तबादले तत्काल प्रभाव से लागू माने जाएंगे।
स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि तबादलों की संपूर्ण सूची शीघ्र ही विभागीय पोर्टल पर सार्वजनिक की जाएगी ताकि चिकित्सकों और संस्थानों को समय पर तैनाती सुनिश्चित करने में सुविधा हो तथा किसी प्रकार की भ्रम की स्थिति से बचा जा सके।