उत्तराखंडदेहरादून

पिटकुल में नववर्ष पर बड़ा फैसला: 28 अभियंता अधिकारियों और 4 सहायक लेखाधिकारियों को एसीपी का लाभ

देहरादून: पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड (पिटकुल) में नववर्ष 2026 की शुरुआत कार्मिकों के लिए खुशखबरी लेकर आई है। प्रबंध निदेशक पी.सी. ध्यानी की स्वीकृति के बाद पिटकुल के 28 अभियंता अधिकारियों और 4 सहायक लेखाधिकारियों को तृतीय वित्तीय स्तरोन्नयन (एसीपी) का लाभ प्रदान किया गया है।

स्वीकृति के उपरांत मानव संसाधन एवं प्रशासनिक विभाग द्वारा जारी आदेशों के अनुसार, 9 अधिशासी अभियंता, 19 सहायक अभियंता और 4 सहायक लेखाधिकारी, जिनकी एसीपी की अनुमन्यता तिथि 31 दिसंबर 2025 एवं 1 जनवरी 2026 को पूर्ण हुई, उन्हें वित्तीय स्तरोन्नयन प्रदान किया गया है। यह निर्णय वित्तीय स्तरोन्नयन समिति की संस्तुति के क्रम में लिया गया।

एसीपी का लाभ मिलने के बाद इन अधिकारियों के वेतन में प्रतिमाह लगभग 16 हजार रुपये से लेकर 70 हजार रुपये तक की वृद्धि होने की संभावना है। आदेश जारी होते ही पिटकुल कार्मिकों में खुशी की लहर दौड़ गई।

प्रबंध निदेशक ने सभी लाभान्वित अधिकारियों को बधाई देते हुए अपेक्षा जताई कि वे पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करते हुए निगम के निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति में अपना शत-प्रतिशत योगदान देंगे। साथ ही मानव संसाधन एवं प्रशासनिक विभाग की सराहना करते हुए निर्देश दिए गए कि भविष्य में भी कर्मचारियों को नियमानुसार समयबद्ध तरीके से सेवा लाभ प्रदान किए जाएं।

लाभान्वित अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई के लिए प्रबंधन का आभार व्यक्त किया और बताया कि एसीपी की अनुमन्यता तिथि पर ही समिति की बैठक आयोजित कर आदेश जारी किया जाना कार्मिकों के मनोबल को बढ़ाने वाला कदम है।

समिति की बैठक में निदेशक (परिचालन) जी.एस. बुदियाल, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) अशोक कुमार जुयाल और महाप्रबंधक (वित्त) मनोज कुमार उपस्थित रहे। वहीं मानव संसाधन एवं प्रशासनिक विभाग से उपमहाप्रबंधक अनुपम सिंह, उपमहाप्रबंधक विवेकानंद और कार्यालय अधीक्षक विपिन कुमार पाल भी मौजूद रहे।

प्रबंधन ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व, मुख्य सचिव एवं पिटकुल अध्यक्ष आनंद बर्द्धन तथा प्रमुख सचिव (ऊर्जा) आर. मीनाक्षी सुंदरम के मार्गदर्शन में पिटकुल निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। सभी कार्मिक “एक के लिए सब और सब के लिए एक” की भावना के साथ कार्य कर रहे हैं।

इसके अतिरिक्त उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर्स एसोसिएशन और उत्तराखंड ऊर्जा कामगार संगठन के पदाधिकारियों ने प्रबंध निदेशक से भेंट कर नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और निगम की उपलब्धियों की सराहना की। संगठनों ने आश्वस्त किया कि सभी कार्मिक उच्च मनोबल के साथ पूर्ण निष्ठा से कार्य करते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!