
देहरादून, 09 अक्टूबर: उत्तराखंड में बच्चों की खांसी-जुकाम की दवाओं पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद खाद्य और औषधि प्रशासन (FDA) ने देहरादून में व्यापक छापेमारी की। इस कार्रवाई में सात मेडिकल स्टोर के लाइसेंस रद्द किए गए, जबकि एक स्टोर का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया।
टीम ने की निरीक्षण और सैंपल संग्रह
FDA की टीम ने विभिन्न क्षेत्रों में जाकर मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया।
दवाओं के नमूने लिए गए।
स्टोर मालिकों को निर्देश दिए गए कि अगली सूचना तक ये दवाएं न बेची जाएं।
पूर्व में प्रकाशित खबर के बाद कार्रवाई
यह कार्रवाई दैनिक जागरण में प्रकाशित खबर के बाद की गई, जिसमें बच्चों की खांसी-जुकाम की दवाओं में नियमों का उल्लंघन उजागर हुआ था। FDA ने साफ किया है कि किसी भी प्रकार की अनियमित बिक्री बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सतर्कता और नियमों का पालन
FDA अधिकारियों ने चेतावनी दी कि भविष्य में भी ऐसी लापरवाही पाए जाने पर कड़े कानूनी कदम उठाए जाएंगे। उनका कहना है कि यह कार्रवाई बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए की गई है।