
ऋषिकेश: मुनिकीरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत इको टूरिज्म जोन के युसूफ बीच पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब गंगा में नहाने के दौरान गुड़गांव से आए एक पर्यटक का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूबने लगा। गंगा में डूबने से पर्यटक बेहोश हो गया, लेकिन मौके पर मौजूद राफ्टिंग गाइडों की सूझबूझ और तत्परता से उसकी जान बचा ली गई।
जानकारी के अनुसार, गुड़गांव निवासी युवक अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए शिवपुरी पहुंचा था। सभी दोस्त युसूफ बीच पर गंगा स्नान के लिए गए थे। इसी दौरान अचानक युवक का संतुलन बिगड़ गया और वह गंगा की तेज धारा में समा गया। युवक को डूबता देख उसके दोस्तों ने शोर मचाकर मदद की गुहार लगाई।
मदद की आवाज सुनते ही वहां राफ्टिंग गाइडों को प्रशिक्षण दे रहे ट्रेनर विपिन शर्मा तुरंत मौके पर पहुंचे। एक राफ्टिंग गाइड ने बिना देर किए गंगा में छलांग लगाई, जबकि विपिन शर्मा ने रस्सी फेंककर बेहोश हालत में पर्यटक को किसी तरह बाहर निकालने में मदद की। गंगा तट पर लाने के बाद अन्य दो-तीन गाइड भी मौके पर पहुंच गए।
सभी गाइडों ने मिलकर मौके पर ही पर्यटक को सीपीआर दिया, जिससे उसकी सांसें वापस लौटीं और उसकी जान बच गई। यह पूरी घटना राफ्टिंग गाइड के हेलमेट में लगे कैमरे में कैद हो गई। जान बचते ही पर्यटक के साथी भावुक हो गए और रोते हुए नजर आए। उन्होंने राफ्टिंग गाइड और ट्रेनर विपिन शर्मा का आभार व्यक्त किया।
विपिन शर्मा ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद पर्यटक को 108 आपातकालीन एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए ऋषिकेश अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
बताते चलें कि प्रशासन द्वारा बार-बार चेतावनी देने के बावजूद कई पर्यटक गंगा में नहाने उतर जाते हैं। नदी की गहराई और तेज बहाव का सही अंदाजा न होने के कारण आए दिन डूबने की घटनाएं सामने आती रहती हैं। पूर्व में भी कई पर्यटक गंगा में नहाने के दौरान अपनी जान गंवा चुके हैं।
गौरतलब है कि बीते दिनों देहरादून जनपद के विकासनगर क्षेत्र में एक ई-रिक्शा चालक शक्ति नहर में डूब गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर काफी तलाश के बाद युवक का शव बरामद किया था। पुलिस के अनुसार, ई-रिक्शा चालक शाम के समय नहर से पानी लेने गया था, तभी पैर फिसलने से वह नहर में गिर गया और डूब गया।