
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर और प्रोडक्शन कंट्रोलर कन्नन पट्टाम्बी का रविवार रात किडनी से जुड़ी बीमारी का इलाज कराते समय निधन हो गया। वह 62 वर्ष के थे।
एक्टर के बड़े भाई और फिल्ममेकर मेजर रवि ने उनके निधन की पुष्टि की। कन्नन पट्टाम्बी ने कोझिकोड के एक प्राइवेट अस्पताल में रात लगभग 11:40 बजे अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार सोमवार को शाम 4 बजे पट्टाम्बी के नजानगंथिरी स्थित घर पर किया जाएगा।
मेजर रवि ने मलयालम में फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर कर यह दुखद खबर साझा की। उन्होंने कन्नन पट्टाम्बी की एक फोटो के साथ फॉलोअर्स को उनके निधन और अंतिम संस्कार की जानकारी दी तथा अपने छोटे भाई को श्रद्धांजलि अर्पित की।