
पिथौरागढ़: करवाचौथ पर पत्नी को साड़ी उपहार देने के लिए पैसे की जरूरत पड़ी, तो आरोपी ने बुजुर्ग व्यापारी से लूट कर डाली। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
70 वर्षीय व्यापारी से की लूट
पुलिस के अनुसार, 70 वर्षीय व्यापारी फैयाज खान अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, तभी आरोपी ने उन्हें रास्ते में धक्का देकर गिरा दिया और 21 हजार रुपये लूट लिए। इस दौरान व्यापारी को गंभीर चोटें भी आईं।
आरोपी निकला सक्रिय गैंगस्टर
पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी एक सक्रिय गैंगस्टर है, जो पहले भी कई आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने करवाचौथ पर पत्नी के लिए साड़ी खरीदने के लिए यह वारदात की।
पुलिस ने की रकम बरामद
पुलिस ने आरोपी के पास से लूटी गई रकम में से अधिकतर धनराशि बरामद कर ली है। साथ ही वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक भी जब्त की गई है।
एसपी ने की कार्रवाई की सराहना
पुलिस अधीक्षक ने टीम को सराहना देते हुए कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी से शहर में बढ़ रहे लूट के मामलों पर अंकुश लगेगा। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा के लिए पुलिस पेट्रोलिंग को और सशक्त किया जाएगा।