
देहरादून
हरेला पर्व के अवसर मनबीर कौर चेरिटेबल ट्रस्ट एवं आगाज फ़ेडरेशन द्वारा मालदेवता से सहस्त्रधारा रोड पर बीज बम प्रत्यारोपण एवं बृक्षारोपण अभियान चलाया। इस बीज बम रोपण अभियान मे मोल, कचनार, जक्रेडा, बांस आदि के 800 बीज बम सड़कों के किनारे बंजर भूमि पर प्रत्यारोपित किये गये l विगत दिनों मे भी इन संस्थाओं द्वारा रायपुर से मालदेवता रोड, केसरवाला चमोली मोहल्ले के साथ साथ वन देवता मन्दिर के प्रागण, फायरिंग रेंज के बाहरी क्षेत्र मे लगभग 1000 बीज बम रोपे गये थे एवं इस बात का विशेष ध्यान रखा गया था कि यह बीज बम सरलता और सुरक्षा के साथ इस बरसात मे उग जाएँ l
कार्यक्रम मे मनबीर कौर चेरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्षा रमनप्रीत कौर, सुषमा थापा, सुमन सिंह, अरुण ठाकुर, शनिधाम मन्दिर के आचार्य डॉ. सुशांत राज, इन्दर जीत सिंह, विनोद रावत, पूजा शर्मा, वंदना बिष्टएवं आगाज फ़ेडरेशन के अध्यक्ष जे पी मैठाणी आदि शामिल थे l