गाजियाबाद में मैरिज होम संचालक को बाइक सवारों ने मारी गोली, पैसों के विवाद में हमला

गाजियाबाद : गाजियाबाद के लोनी कोतवाली क्षेत्र की मुस्तफाबाद कॉलोनी में एक मैरिज होम संचालक को बाइक सवार दो युवकों ने गोली मार दी। संचालक का आरोप है कि वह सोमवार दोपहर अपने मैरिज होम में बैठे थे, तभी बाइक पर सवार दो लोग वहां पहुंचे और उनसे बहस करने लगे। कहासुनी के बाद दोनों हमलावरों ने उन पर फायरिंग कर दी, जिससे दो गोलियां उनके पेट में लगीं। घायल को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच शुरू कर दी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पीड़ित ने बताया कि उनका कॉलोनी के कुछ लोगों से पैसों को लेकर विवाद चल रहा था और इसी को लेकर उन्हें पहले भी धमकियां दी जा चुकी थीं। उन्होंने इस संबंध में पहले भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि घायल का इलाज जारी है और मामले की जांच के लिए एक टीम तैनात कर दी गई है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।