विकासनगर। कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर निवासी विवाहिता ने दून निवासी ससुरालियों पर दहेज उत्पीडऩ का मुकदमा दर्ज कराया। आरोप है कि पति समेत अन्य ससुरालियों ने उसे प्रताडि़त किया।परेशान विवाहिता ने मामला महिला हेल्प लाइन में डाला, जहां पर काउंसिलिंग में दोनों पक्षों के बीच सुलह न होने पर विवाहिता की तहरीर पर पति समेत चार ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।रसूलपुर निवासी युवती की शादी अनमोल गोयल निवासी रायपुर रोड अधोइवाला देहरादून के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति और अन्य ससुराली दहेज की मांग करने लगे। आए दिन गाली गलौज और पिटाई की।विवाहिता ने मामला अपने मायका पक्ष को बताया। दहेज के लिए उत्पीडऩ की शिकार महिला ने हेल्पलाइन में शिकायत की। एसएसआइ महावीर रावत के अनुसार मुकदमे में पति अनमोल कुमार गोयल, ससुर सत्येंद्र कुमार गोयल, अनिल कुमार समेत चार आरोपितों को नामजद किया गया है। मामले की विवेचना बाजार चौकी इंचार्ज पंकज कुमार को सौंपी है।कोतवाली विकासनगर में चकराता क्षेत्र के एक युवक के खिलाफ किशोरी को बहला फुसलाकर ले जाने पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है। महिला ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी नाबालिग बेटी को 12 मई को विक्रांत उर्फ विक्की निवासी चकराता घर से भगा कर ले गया है। पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।