
देहरादून: बालाजी सेवा समिति द्वारा देहरादून में 16वें सामूहिक शुभ विवाह समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष समिति द्वारा 52 जरूरतमंद कन्याओं का विवाह संपन्न कराया जाएगा। अब तक समिति 467 से अधिक कन्याओं के विवाह सफलतापूर्वक करा चुकी है।
इस पावन आयोजन की शुरुआत 26 दिसंबर को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन-पूजन द्वारा की गई। इसके बाद घुड़चढ़ी का कार्यक्रम शनिवार, 27 दिसंबर को दोपहर 3:00 बजे गोपीनाथ से प्रारंभ होगा। बारात दर्शन लाल चौक, घंटाघर, पलटन बाजार, धामावाला बाजार, हनुमान चौक और झंडा बाजार होते हुए सहारनपुर चौक के मार्ग से शिवाजी धर्मशाला पहुंचेगी, जहां बारात का विश्राम होगा।

शनिवार को ही सायं 7:00 बजे मेहंदी रस्म का आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात 28 दिसंबर 2025 को सामूहिक शुभ विवाह कार्यक्रम संपन्न होगा। विवाह के दिन प्रातः 11:00 बजे बारात का स्वागत किया जाएगा तथा सायं 5:00 बजे विदाई की रस्म होगी। सामूहिक विवाह का आयोजन हिन्दू नेशनल इंटर कॉलेज, लक्ष्मण चौक, देहरादून में किया जाएगा।
विवाह कार्यक्रमों के पश्चात भक्ति-भाव से परिपूर्ण कीर्तन का आयोजन भी किया गया, जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक उदित अनुभव नारायण ने अपने मधुर भजनों से श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।

आयोजक अखिलेश अग्रवाल ने बताया कि बालाजी सेवा समिति का मुख्य उद्देश्य उन परिवारों की सहायता करना है, जो आर्थिक रूप से अपनी बेटियों का विवाह कराने में असमर्थ हैं। आयोजक श्रवण वर्मा ने बताया कि समिति विवाह से संबंधित संपूर्ण खर्च वहन करती है। इसके साथ ही विवाह उपरांत नवदंपतियों को आवश्यक घरेलू सामग्री एवं दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी प्रदान की जाती हैं, ताकि वे सम्मानपूर्वक नए जीवन की शुरुआत कर सकें।
इस सामूहिक शुभ विवाह आयोजन को सफल बनाने में समिति के प्रमुख पदाधिकारियों एवं आयोजकों अखिलेश अग्रवाल, श्रवण वर्मा, ओ.पी. गुप्ता, संजय अग्रवाल, सचिन गुप्ता, चंद्रेश अरोड़ा एवं मनोज खंडेलवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।