BREAKING NEWS: मैनपुरी में ड्रग्स तस्कर सुमित गोस्वामी गिरफ्तार – 5 किलो मादक पदार्थ बरामद, कीमत 6 लाख रुपए

मैनपुरी (उत्तर प्रदेश):जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के नगला शैतान इलाके से पुलिस ने एक बड़े ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सुमित गोस्वामी के रूप में हुई है, जिसके पास से 5 किलो मादक पदार्थ बरामद किया गया है। बरामद पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 6 लाख रुपए बताई जा रही है।
पुलिस की कार्रवाई और खुलासे:
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नगला शैतान क्षेत्र में नशीली दवाओं की अवैध सप्लाई की जा रही है। तत्परता से कार्रवाई करते हुए विशेष टीम ने घेराबंदी कर तस्कर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी काफी समय से ड्रग्स की अवैध तस्करी में संलिप्त है और मैनपुरी व आस-पास के जिलों में युवाओं को निशाना बनाकर मादक पदार्थों की आपूर्ति करता था।
धारा और जांच:
आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act, 1985)के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि सुमित गोस्वामी का संबंध किन बड़े ड्रग नेटवर्क से जुड़ा हुआ था, और उसके पीछे कोई संगठित गिरोह तो नहीं है।
उत्तर प्रदेश में नशा विरोधी अभियान:
उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन द्वारा राज्यभर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। राज्य सरकार के निर्देश पर युवाओं को नशे से दूर रखने और नशे के सौदागरों पर सख्त कार्रवाई की नीति के तहत लगातार छापेमारी और गिरफ्तारियां की जा रही हैं।
पुलिस अधीक्षक मैनपुरी ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा, “यह गिरफ्तारी जिले में नशा तस्करी के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम है। हमारी टीमें लगातार ऐसे नेटवर्क्स पर नजर बनाए हुए हैं।”