उत्तराखंडघटना

हरिद्वार के बहादराबाद में केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, दो की मौत, एक घायल

हरिद्वार – उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के बहादराबाद क्षेत्र स्थित इब्राहिमपुर मार्ग पर एक केमिकल फैक्ट्री में रविवार रात भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग इतनी भयावह थी कि लपटें और धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा था। इस दर्दनाक हादसे में फैक्ट्री मालिक समेत दो लोगों की झुलसकर मौत हो गई, जबकि एक अन्य कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया है।

9 घंटे की मशक्कत के बाद पाया गया आग पर काबू

रविवार रात करीब 9 बजे आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची।आग की भयावहता को देखते हुए भगवानपुर, रुड़की, मायापुर और सिडकुल से दमकल की 8 गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। करीब 9 घंटे की मशक्कत के बाद सोमवार सुबह 6 बजे आग पर काबू पाया गया।

मृतकों की पहचान और जांच जारी

इस हादसे में फैक्ट्री मालिक महेश अग्रवाल और कर्मचारी संजय की मौत हो गई है। एक अन्य कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गया, जिसका इलाज जारी है। पुलिस ने दोनों शवों को डीएनए सैंपलिंग के लिए भेज दिया है। घटना के बाद फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।

फायर सेफ्टी और SOP के पालन पर उठे सवाल

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और कहा कि जांच की जाएगी कि फैक्ट्री संचालक द्वारा फायर सेफ्टी और स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (SOP) का पालन किया गया था या नहीं। फॉरेंसिक रिपोर्ट और दस्तावेजों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अग्नि सुरक्षा अधिकारी (FSO) बीरबल सिंह ने जानकारी दी कि घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल टीम तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन फैक्ट्री में मौजूद रसायनों के कारण आग तेजी से फैलती गई। कई घंटों तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद ही आग पर काबू पाया जा सका।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button