
उत्तराखंड में निकाय चुनाव के दौरान शराब और मादक पदार्थों की भारी सप्लाई की जा रही है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पुलिस और आबकारी विभाग की टीमें इस पर नजर रख रही हैं। अब तक, सात करोड़ रुपये से अधिक के मादक पदार्थ और 37 लाख रुपये से अधिक की शराब पकड़ी जा चुकी है।
आयोग के सचिव राहुल गोयल ने बताया कि सभी जिलों में अब तक 5,975 लीटर शराब पुलिस और 2,749 लीटर शराब आबकारी विभाग द्वारा बरामद की गई है। इसके अलावा, पुलिस ने 216 किलो ड्रग्स और अन्य मादक पदार्थ भी जब्त किए हैं। यह सभी सामग्री गैर कानूनी तरीके से चुनाव के लिए लाई गई थी।
आयोग के आंकड़ों के अनुसार, कुल 7,78,09,617 रुपये कीमत के मादक पदार्थ और 37,56,566 रुपये कीमत की शराब बरामद की जा चुकी है। संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस और आबकारी की टीमों ने कार्रवाई की है।
किस जिले में कितनी कीमत की शराब व ड्रग्स पकड़ी गई:
ऊधमसिंह नगर:
शराब: ₹9,04,750
मादक पदार्थ: ₹4,73,81,100
हरिद्वार:
शराब: ₹5,00,789
मादक पदार्थ: ₹43,68,892
नैनीताल:
शराब: ₹6,37,800
मादक पदार्थ: ₹1,21,63,300
देहरादून:
शराब: ₹5,01,916
मादक पदार्थ: ₹87,67,250
पिथौरागढ़:
शराब: ₹2,73,084
मादक पदार्थ: ₹10,19,900
टिहरी:
शराब: ₹2,56,427
मादक पदार्थ: ₹4,40,000
उत्तरकाशी:
शराब: ₹1,48,823
मादक पदार्थ: ₹9,08,600
चमोली:
शराब: ₹1,14,106
मादक पदार्थ: ₹2,84,800
पौड़ी:
शराब: ₹1,17,149
मादक पदार्थ: ₹8,96,800
बागेश्वर:
शराब: ₹96,353
मादक पदार्थ: ₹95,100
अल्मोड़ा:
शराब: ₹58,858
मादक पदार्थ: ₹18,83,875
चंपावत:
शराब: ₹64,934
मादक पदार्थ: ₹0
रुद्रप्रयाग:
शराब: ₹81,572
मादक पदार्थ: ₹0
इस बार निर्वाचन आयोग की सख्त कार्रवाई से स्पष्ट है कि चुनावी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।