
देहरादून, 18 नवंबर 2025: मसूरी–देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) में मंगलवार को उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विकास कार्यों की प्रगति का आकलन किया गया और लंबित योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए गए।
उपाध्यक्ष ने स्पष्ट कहा कि किसी भी योजना में अनावश्यक देरी स्वीकार्य नहीं है। सभी कार्य निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण किए जाएँ।
धौलास–आमवाला आवासीय योजनाओं को मिली नई गति
बैठक में धौलास आवासीय योजना के तहत निर्माणाधीन ईडब्ल्यूएस यूनिटों की स्थिति की समीक्षा की गई। उपाध्यक्ष ने निर्देश दिए कि सभी यूनिटों का निर्माण 31 मार्च 2026 तक पूरा होना चाहिए।
आमवाला तरला आवासीय योजना के फ्लैटों के आवंटन की प्रक्रिया भी मार्च 2026 तक शुरू करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएँ सीधे आम और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से जुड़ी हैं, इसलिए इनमें पारदर्शिता और तेजी अनिवार्य है।
अधिकारियों को हर माह कम्पाउंडिंग के पाँच मामलों के निस्तारण का लक्ष्य
सभीसहायक और अवर अभियंताओं को प्रत्येक माह कम से कम पाँच पत्रावलियों का कम्पाउंडिंग करते हुए निस्तारण करने का लक्ष्य दिया गया। साथ ही अन्य मानचित्र संबंधी फाइलों को भी समय पर निपटाने के निर्देश दिए गए, ताकि नागरिकों को समयबद्ध सुविधा मिल सके।
लैंड पूलिंग और भूमि क्रय में तेजी
प्राधिकरण के लैंड बैंक को बढ़ाने के लिए लैंड पूलिंग नीति के तहत भूमि चयन और क्रय की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश भी जारी किए गए।
पार्कों का संयुक्त निरीक्षण दिसंबर के पहले सप्ताह मे
देहरादून जिले में एमडीडीए द्वारा निर्मित और निर्माणाधीन पार्कों का संयुक्त निरीक्षण उपाध्यक्ष और सचिव द्वारा दिसंबर के पहले सप्ताह में किया जाएगा।
उपाध्यक्ष ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों और हरित क्षेत्रों का विकास उच्च गुणवत्ता के साथ किया जाए।
बैठक में सचिव मोहन सिंह बर्निया, मुख्य अभियंता एस.सी.एस. राणा, वित्त नियंत्रक संजीव कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी का बयान
उपाध्यक्ष ने कहा कि प्राधिकरण का लक्ष्य देहरादून और मसूरी क्षेत्र में योजनाबद्ध, समयबद्ध और उच्च गुणवत्ता वाला विकास सुनिश्चित करना है।
उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी कार्य में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा कि कम्पाउंडिंग, भूमि चयन और पार्क विकास से जुड़े सभी कार्य निर्धारित समयसीमा में पूरे किए जाएँ।
सचिव मोहन सिंह बर्निया का बयान
सचिव ने कहा कि एमडीडीए विकास कार्यों में गुणवत्ता और गति दोनों सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने बताया कि सभी टीमों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि हर योजना तय समय पर धरातल पर उतरे।
कम्पाउंडिंग मामलों के निस्तारण, लैंड पूलिंग की प्रक्रिया और पार्कों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
अगर आप चाहें तो मैं इसे और छोटा, वेबसाइट-फॉर्मेट में, या ब्रेकिंग न्यूज़ स्टाइल में भी तैयार कर सकता हूँ।