उत्तराखंडदेहरादून

मुख्यमंत्री के हरित विकास संकल्प को साकार कर रहा एमडीडीए

रायपुर–डालनवाला क्षेत्र में दो पार्कों का ₹90 लाख की लागत से जीर्णोद्धार व निर्माण कार्य शुरू

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हरित विकास, पर्यावरण संरक्षण और नागरिक सुविधाओं के विस्तार के संकल्प को धरातल पर उतारते हुए मसूरी–देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) द्वारा राजधानी देहरादून के रायपुर विधानसभा क्षेत्र में दो महत्वपूर्ण पार्कों के निर्माण एवं जीर्णोद्धार की दिशा में ठोस पहल की गई है। लगभग ₹90 लाख की लागत से इन दोनों पार्कों को आधुनिक, पर्यावरण-अनुकूल और जनोपयोगी स्वरूप दिया जा रहा है।

इसी क्रम में रायपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सामुदायिक भवन के समीप, एमडीडीए कॉलोनी, चंद्र रोड, डालनवाला में प्रस्तावित पार्क का शिलान्यास रायपुर विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ’ द्वारा किया गया। शिलान्यास कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, स्थानीय पदाधिकारी, एमडीडीए के अधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। यह पार्क क्षेत्रवासियों के लिए हरियाली और सुकून का केंद्र बनेगा, साथ ही बच्चों, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य, मनोरंजन और सामाजिक गतिविधियों का साझा मंच भी उपलब्ध कराएगा।

एमडीडीए के अनुसार, नेहरू कॉलोनी क्षेत्र का पार्क पहले ही पूर्ण रूप से तैयार किया जा चुका है। इस पार्क में नागरिक सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए फुटपाथ निर्माण, व्यापक प्लांटेशन, स्टेज निर्माण, पेंटिंग कार्य और मैदान में उच्च गुणवत्ता की घास लगाई गई है। पार्क के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ पर्यावरणीय दृष्टि से भी इसे सुदृढ़ बनाया गया है, जिससे शहरी क्षेत्र में हरित आवरण को बढ़ावा मिल सके। पार्क को इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि यह सभी आयु वर्ग के लोगों की आवश्यकताओं को पूरा कर सके।

रायपुर विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ’ का बयान

रायपुर विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ’ ने कहा कि राज्य में विकास के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता दी जा रही है। रायपुर विधानसभा क्षेत्र में पार्कों का निर्माण और जीर्णोद्धार उसी सोच का परिणाम है। शहरी जीवन में हरियाली, स्वच्छ वातावरण और सार्वजनिक स्थलों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होती है। एमडीडीए द्वारा किए जा रहे ये कार्य क्षेत्र की सुंदरता बढ़ाने के साथ-साथ नागरिकों के स्वास्थ्य और सामाजिक जीवन को भी बेहतर बनाएंगे। उन्होंने एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी और पूरी टीम को इस पहल के लिए बधाई दी।

एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी का बयान

एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि प्राधिकरण शहरी क्षेत्रों में पर्यावरण-अनुकूल अधोसंरचना विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। पार्कों का निर्माण केवल सौंदर्यीकरण नहीं, बल्कि नागरिकों को स्वस्थ जीवनशैली के लिए प्रेरित करने का माध्यम भी है। रायपुर विधानसभा क्षेत्र में विकसित किए जा रहे ये पार्क आधुनिक सुविधाओं से युक्त होंगे और शहरी हरियाली को मजबूत आधार प्रदान करेंगे।

एमडीडीए सचिव मोहन सिंह बर्निया का बयान

एमडीडीए सचिव मोहन सिंह बर्निया ने कहा कि पार्कों के निर्माण एवं जीर्णोद्धार कार्यों में गुणवत्ता, समयबद्धता और पारदर्शिता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। नेहरू कॉलोनी पार्क का कार्य पूर्ण हो चुका है और डालनवाला पार्क का निर्माण भी निर्धारित समय में पूरा किया जाएगा। उद्देश्य नागरिकों को सुरक्षित, स्वच्छ और सुंदर सार्वजनिक स्थल उपलब्ध कराना है। एमडीडीए द्वारा किए जा रहे ये कार्य राजधानी देहरादून को हरित, स्वच्छ और नागरिक-अनुकूल शहर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!