
देहरादून, 4 अप्रैल: बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) और हैलीकॉप्टर शटल सेवा एवं चार्टर हैली कंपनियों के प्रतिनिधियों के बीच केनाल रोड, देहरादून स्थित कार्यालय में बैठक आयोजित हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य बदरीनाथ एवं केदारनाथ धाम में तीर्थयात्रियों को सुगम एवं व्यवस्थित दर्शन की सुविधा प्रदान करना था।
बैठक में हैली शटल और चार्टर सेवाओं से आने वाले श्रद्धालुओं की दर्शन व्यवस्था, प्राथमिक सेवाएं, यात्रियों का विवरण मंदिर समिति को पूर्व में उपलब्ध कराने, तथा बीकेटीसी और हैली ऑपरेटरों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर चर्चा की गई।
बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि यात्रा से पहले हैली सेवा प्रदाताओं के साथ बैठक करने का मुख्य उद्देश्य आम यात्रियों और हैली यात्रियों के बीच समन्वय स्थापित करना और सभी श्रद्धालुओं को बिना किसी परेशानी के दर्शन कराना है।
बैठक में अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, सहायक अभियंता विपिन तिवारी, तथा मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।