
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया सैन्य तनाव के कारण सुरक्षा के मद्देनज़र अस्थायी रूप से बंद किए गए 32 हवाई अड्डों को अब दोबारा खोल दिया गया है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी। इसके अनुसार, इन सभी हवाई अड्डों पर नागरिक उड़ान सेवाएं तत्काल प्रभाव से फिर से शुरू कर दी गई हैं।
9 मई से 15 मई के बीच हुए भारत-पाक टकराव के कारण उत्तर और पश्चिम भारत के कई महत्वपूर्ण हवाई अड्डों — जिनमें श्रीनगर, अमृतसर, जम्मू और जोधपुर जैसे शहर शामिल हैं — को बंद कर दिया गया था। इसके बाद वायुसैनिकों को सूचना जारी कर उड़ानों पर अस्थायी रोक लगाई गई थी।
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के मुताबिक अब इन हवाई अड्डों पर संचालन फिर से बहाल कर दिया गया है:
श्रीनगर, अमृतसर, उधमपुर, अंबाला, अवंतीपुर, बठिंडा, भुज, बीकानेर, चंडीगढ़, हलवारा, हिंडन, जम्मू, जैसलमेर, जामनगर, जोधपुर, कांडला, कांगड़ा (गग्गल), केशोद, किशनगढ़, कुल्लू-मनाली (भुंतर), लेह, लुधियाना, मुंद्रा, नलिया, पठानकोट, पटियाला, पोरबंदर, राजकोट (हीरासर), सरसावा, शिमला, थोइस और उत्तरलाई। AAI ने कहा कि “स्थिति में सुधार और सुरक्षा एजेंसियों से मिले संकेतों के आधार पर इन हवाई अड्डों को चरणबद्ध तरीके से दोबारा शुरू किया गया है।”