
दून अस्पताल में एमआरआई जांच शुरू
देहरादून।
राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक लंबे इंतजार के बाद आखिरकार एमआरआई मशीन इंस्टॉल कर ट्रायल के बाद जांच शुरू कर दी गई है, जिसके बाद मरीजों ने राहत की सांस ली। राजकीय मेडिकल अस्पताल में एमआरआई जांच करीब 2 साल से ठप है। ऐसे में अस्पताल प्रशासन की ओर से नई मशीन आने तक ठेके पर किसी निजी लैब में व्यवस्था किये जाने को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई गयी थी। अस्पताल में एमआरआई की सुविधा न होने के कारण मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। निजी अस्पतालों या डायबिटीज टेस्ट केंद्रों में एमआरआई जांच महंगी होती है। दून अस्पताल में 2 साल बाद एमआरआई मशीन स्थापित की गई है। एमआरआई मशीन लगने से गरीब मरीजों को फायदा होगा। यहां बीते 2 साल से ये जांच नहीं होने से मरीजों को महंगी कीमतों में जांच कराने को मजबूर होना पड़ रहा था।