
देहरादून, 11 सितंबर 2025: डालनवाला क्षेत्र में चोरी गई मर्सिडीज़ कार की घटना का पुलिस ने 12 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई मर्सिडीज़ कार (DL 7C S 2101) बरामद कर ली है।
वारदात को अंजाम डालनवाला क्षेत्र के नेमि रोड स्थित एक घर में दिया गया, जहां दोनों आरोपी चोरी की नीयत से घुसे थे। घर के गार्ड को सोता देख, उन्होंने उसके पास रखी कार की चाबी चुपचाप उठा ली और मर्सिडीज़ को मौके से लेकर फरार हो गए।
घटना का विवरण:
आज दिनांक 11/09/2025 को मानव जोहर, निवासी नेमि रोड, नियर कार्मन स्कूल, डालनवाला, देहरादून द्वारा कोतवाली डालनवाला में तहरीर दी गई कि तड़के सुबह उनके घर के बाहर खड़ी मर्सिडीज़ कार को अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। इस शिकायत पर कोतवाली डालनवाला में मुकदमा संख्या 126/25 धारा 303 (2) BNS के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कोतवाली डालनवाला पर विभिन्न टीमों का गठन किया गया। टीमों ने घटनास्थल और आस-पास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जांच के आधार पर दोनों आरोपियों को चोरी की गई मर्सिडीज़ कार के साथ लाडपुर के जंगलों से गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपियों ने कबूला अपराध:
पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया। उन्होंने बताया कि वे नशे के आदी हैं और नशे के लिए पैसों की जरूरत के चलते इस वारदात को अंजाम दिया। कार चोरी करने के बाद वे उसे जनपद से बाहर ले जाकर बेचने की फिराक में थे। पुलिस से बचने के लिए कार की नंबर प्लेट को उन्होंने अखबार से ढक रखा था।
गिरफ्तार आरोपी:
मोनू पुत्र बलवीर प्रसाद, निवासी कैनाल रोड, थाना राजपुर, देहरादून, उम्र – 25 वर्ष
अमन पुत्र आनंद, निवासी कैनाल रोड, थाना राजपुर, देहरादून, उम्र – 25 वर्ष
बरामदगी:
मर्सिडीज़ कार संख्या DL 7C S 2101 (अनुमानित कीमत: ₹50 लाख)
पुलिस टीम:
उपनिरीक्षक सतवीर भंडारी, चौकी प्रभारी आराघर
कांस्टेबल विजय
कांस्टेबल आदित्य राठी