
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक देहात के नेतृत्व में पिरान कलियर और आसपास के संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च निकाला गया।
क्षेत्र में बढ़ती भीड़ और धार्मिक महत्व को देखते हुए हरिद्वार पुलिस लगातार संवेदनशील स्थानों, बाज़ारों, भीड़-भाड़ वाले इलाकों और मुख्य मार्गों पर सघन चेकिंग अभियान चला रही है। इसका उद्देश्य शांति व्यवस्था बनाए रखना और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखना है।
अभियान के दौरान पुलिस बल, BDS टीम, PAC और स्थानीय खुफिया इकाई (LIU) ने संयुक्त रूप से चेकिंग, सत्यापन और सुरक्षा उपकरणों की जांच की।
साथ ही स्थानीय लोगों को सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए जागरूक भी किया गया।
हरिद्वार पुलिस ने बताया कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा, ताकि क्षेत्र में सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखा जा सके।