मनोरंजन

बॉलीवुड अभिनेता मुकुल देव का निधन: आखिरी पोस्ट में दिखा अजीब पूर्वाभास, फैन्स में शोक की लहर

नई दिल्ली: हिंदी, पंजाबी, बंगाली और साउथ इंडस्ट्री में अपने अभिनय से पहचान बनाने वाले जाने-माने अभिनेता मुकुल देव का 23 मई 2025 की रात नई दिल्ली में निधन हो गया। उनके निधन की पुष्टि उनके भाई राहुल देव ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट के ज़रिए की।

करीब तीन दशक तक फिल्म और टेलीविज़न की दुनिया में सक्रिय रहे मुकुल देव केवल एक अभिनेता ही नहीं, बल्कि ट्रेंड पायलट और एविएशन ट्रेनर भी थे। एक्टिंग में कदम रखने से पहले उन्होंने इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ एविएशन, रायबरेली से एयरोनॉटिक्स में ट्रेनिंग ली थी। उन्हें उड़ानों का बेहद शौक था और वह अक्सर अपने छोटे विमान से उड़ान भरते रहते थे।

आखिरी पोस्ट में दिखाई दिया ‘डार्क फॉरबोर्डिंग’ का संकेत

मुकुल देव की 26 फरवरी 2025 को की गई आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट ने अब सबका ध्यान खींचा है। इस पोस्ट में उन्होंने अपने सिंगल-इंजन एयरप्लेन से बादलों के ऊपर डूबते सूरज की एक खूबसूरत तस्वीर साझा की थी। लेकिन इस सुंदर दृश्य के साथ उन्होंने जो कैप्शन लिखा, वह अब रहस्यमयी और गूढ़ प्रतीत हो रहा है।

कैप्शन में उन्होंने लिखा था:
“और अगर आपका सिर भी ‘डार्क फॉरबोर्डिंग्स’ से फट जाए… तो मैं आपको चांद के अंधेरे हिस्से में देखूंगा। क्रॉसकंट्री।”

उसी दिन उन्होंने विमान के कॉकपिट की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा था:
“इको नवंबर इंडिया। उसने मुझे पंख दिए और आसमान में कुछ ट्रिक्स सिखाए।”इन पोस्ट्स ने अब फैंस और सोशल मीडिया यूज़र्स को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या मुकुल को पहले से किसी अनहोनी का आभास था।

परिवार ने दी अंतिम विदाई की जानकारी

राहुल देव ने बताया कि मुकुल के साथ उनकी बेटी सिया देव मौजूद थीं। उनके अंतिम संस्कार की जानकारी साझा करते हुए उन्होंने लिखा कि अंतिम संस्कार 24 मई को शाम 5 बजे, दयानंद मुक्ति धाम, वेस्ट दिल्ली और लोधी श्मशान, निजामुद्दीन में किया गया।परिवार में बहन रश्मि कौशल, भाई राहुल देव, और भतीजे सिद्धांत देव ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनकी यादों को संजोया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button