
देहरादून 10 अक्टूबर 2025: वेल्हम बॉयज स्कूल में आयोजित ‘ईस्टर्न सेक्टर — 1971 युद्ध’ विषयक मिलिट्री हिस्ट्री सेमिनार में छात्रों को अनुशासन, साहस और देशभक्ति के महत्व पर प्रकाश डाला गया। मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल निर्भय शर्मा ने 1971 के युद्ध की ऐतिहासिक सफलता और सैनिकों के बलिदान को याद करते हुए छात्रों को प्रेरित किया।
लेफ्टिनेंट जनरल शर्मा ने कहा कि सैनिकों जैसी मानसिकता अपनाकर युवा पीढ़ी अपने जीवन की चुनौतियों का सामना कर सकती है। उन्होंने इतिहास से सीख लेने और आत्मनिर्भर बनने का संदेश देते हुए छात्रों को देशभक्ति की भावना से जुड़ने की प्रेरणा दी।
सेमिनार में लेफ्टिनेंट जनरल के.जे. सिंह की पुस्तक ‘जनरल जोटिंग्स’ का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम के पूर्व राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल निर्भय शर्मा, वेल्हम बॉयज स्कूल की प्रिंसिपल संगीता केन, चेयरमैन दर्शन सिंह, वाइस चेयरमैन लेफ्टिनेंट जनरल पी.सी. भारद्वाज, और स्कूल कैप्टेन श्रेयस शाह उपस्थित रहे।
इस सेमिनार का उद्देश्य छात्रों में देशभक्ति की भावना, साहसिक सोच, और इतिहास के महत्व को समझाना था ताकि वे न केवल अच्छे नागरिक बनें, बल्कि जीवन की कठिनाइयों का सामना साहस और अनुशासन के साथ कर सकें।