
हरिद्वार, 20 मार्च 2025: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में खनन माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि उन्होंने अब खुलेआम हिंसा का रास्ता अपना लिया है। ताजा मामला बीएचईएल (भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड) क्षेत्र का है, जहां खनन माफियाओं ने सिक्योरिटी गार्डों पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की। इस हमले में दो सिक्योरिटी गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, बीएचईएल क्षेत्र में अवैध खनन की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए तैनात सिक्योरिटी गार्डों ने एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोकने की कोशिश की, जिसमें संदिग्ध रूप से अवैध खनन का माल लदा हुआ था। इसी दौरान ट्रैक्टर चालक ने गार्डों को कुचलने के इरादे से उन पर वाहन चढ़ाने का प्रयास किया। इस हमले में दो गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। हमलावर घटना के बाद मौके से फरार हो गया।
हरिद्वार में बेलगाम खनन माफियाओं का दुस्साहस
खनन माफिया ने की जान से मारने की कोशिश
BHEL क्षेत्र में सिक्योरिटी गार्डों पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश
2 सिक्योरिटी गार्ड घायल
#haridwar #Uttarakhand pic.twitter.com/jI07HHr5E0— Devbhoomi Dialogue (@Devbhoomidialo) March 20, 2025
हरिद्वार पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हमला सुनियोजित हो सकता है और इसके पीछे स्थानीय खनन माफियाओं का हाथ बताया जा रहा है। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। साथ ही, क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि हमलावर की पहचान की जा सके।