
देहरादून। मसूरी विधानसभा क्षेत्र के सालावाला में प्रस्तावित पुल निर्माण को लेकर आज कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून स्थित अपने कैंप कार्यालय में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में मंत्री जोशी ने अधिकारियों को निर्माण कार्य को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए और स्थानीय हितों को प्राथमिकता देने की बात कही।
मंत्री जोशी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि पुल निर्माण कार्य शुरू करने से पहले स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित करना अनिवार्य है, जिससे किसी भी तरह की असुविधा या आपत्ति से बचा जा सके। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि निर्माण के दौरान क्षेत्रवासियों के हितों का पूरा ध्यान रखा जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी व्यक्ति को नुकसान न पहुंचे।
कैबिनेट मंत्री ने प्रस्तावित पुल निर्माण स्थल का निरीक्षण करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि यह पुल न केवल क्षेत्र की बेहतर कनेक्टिविटी के लिए जरूरी है, बल्कि स्थानीय विकास को भी गति देगा। उन्होंने निर्माण कार्य में गुणवत्ता और पारदर्शिता बनाए रखने पर जोर दिया।
इस बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश परमार, अधिशासी अभियंता जितेंद्र त्रिपाठी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।