देहरादून

मंत्री गणेश जोशी ने किया बारिश प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण, मालसी पुल के पुनर्निर्माण के दिए निर्देश

प्रभावित परिवारों को दी तत्काल सहायता, नई योजनाओं के लिए अधिकारियों को किए निर्देशित

देहरादून: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज गढ़ी कैंट क्षेत्र के भारी बारिश से प्रभावित इलाकों का व्यापक निरीक्षण किया और पीड़ित परिवारों को तत्काल राहत प्रदान की। मंत्री जी ने बनिया बाजार, बीरपुर, विवेक विहार और जाखन का दौरा करने के साथ-साथ मसूरी मुख्य मार्ग पर स्थित क्षतिग्रस्त मालसी पुल का भी निरीक्षण किया।

बनिया बाजार और बीरपुर में निरीक्षण के दौरान स्थानीय निवासियों ने मंत्री को बताया कि प्रतिवर्ष बरसात के मौसम में नाले का पानी उनके घरों में घुस जाता है, जिससे उन्हें गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या के तत्काल समाधान के लिए मंत्री जोशी ने सेना स्टेशन मुख्यालय और छावनी परिषद को निर्देश दिए कि बरसाती पानी की निकासी हेतु एक व्यापक योजना तैयार की जाए और उसका शीघ्र क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।

इस दौरान मंत्री ने प्रभावित परिवारों को तत्काल सहायता प्रदान की। रेखा भंडारी, वीर बहादुर गुरुंग, कुसुम वर्मा, मोहिनी शाही, गुम बहादुर गुरुंग, रितिका कनोजिया, अतुल कुमार मिश्रा, दल बहादुर क्षेत्री तथा पूजा शर्मा को प्रत्येक को रुपये 5000 की त्वरित सहायता राशि के चेक वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त, मंत्री ने अपने निजी सहयोग से प्रभावित परिवारों को तिरपाल भी प्रदान की ताकि बारिश के दौरान भू-कटाव से बचाव में सहायता मिल सके।

इसके बाद मंत्री गणेश जोशी दून विहार वार्ड के विवेक विहार पहुंचे, जहां तेज बारिश के कारण पुश्ता गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था। उन्होंने मौके पर उपस्थित तहसील और नगर निगम के अधिकारियों को नाला की त्वरित सफाई एवं पुश्ते के पुनर्निर्माण के कड़े निर्देश दिए। यहां भी मंत्री ने दो प्रभावित परिवारों को तत्काल सहायता प्रदान की, जिसमें किशन थापा तथा अशरफ अली को रुपये 11,500 की त्वरित सहायता राशि दी गई।

मालसी पुल के नवीनीकरण के लिए डीपीआर की तैयारी

मंत्री जी ने अपने निरीक्षण के दौरान मसूरी रोड स्थित मालसी पुल का भी विस्तृत जायजा लिया, जो तेज बारिश के कारण एक तरफ से क्षतिग्रस्त हो गया था। मौके पर उपस्थित अपर जिलाधिकारी के.के. मिश्रा सहित लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता और अधिशासी अभियंता को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि यह देहरादून-मसूरी मार्ग एक अत्यंत महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग है, जिस पर यात्रियों की निरंतर आवाजाही बनी रहती है।

उन्होंने मालसी में नए पुल के निर्माण के लिए तत्काल आंगणन और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के निर्देश दिए, ताकि निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ किया जा सके और स्थानीय लोगों के आवागमन में किसी प्रकार की बाधा न आए।

कैबिनेट मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि डबल इंजन की सरकार हर परिस्थिति में जनता के साथ मजबूती से खड़ी है। राज्य सरकार का स्पष्ट उद्देश्य है कि आपदा की स्थिति में पीड़ितों को त्वरित राहत और दीर्घकालिक समाधान दोनों मिलें। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि संवेदनशील क्षेत्रों की नियमित निगरानी की जाए, ताकि समय रहते प्रभावी राहत और बचाव कार्य किए जा सकें। मंत्री ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री स्वयं प्रदेश के हर क्षेत्र की स्थिति की नियमित जानकारी ले रहे हैं।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी के.के. मिश्रा, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता ओ.पी. सिंह, कार्यपालन अभियंता जितेंद्र त्रिपाठी, तहसीलदार सुरेंद्र देव, नगर निगम की कार्यपालन अभियंता रचना पयाल, मनीष दरियाल, मंडल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, विष्णु प्रसाद गुप्ता, वंदना ठाकुर, पूर्व पार्षद संजय नौटियाल, निर्मला भट्ट, महामंत्री मनोज क्षेत्री, अनुराग सिंह सहित कई स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button