उत्तराखंडदेहरादून

प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया जायजा, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

देहरादून: प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने रविवार को आपदा से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया और जनपद स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों एवं राहत कार्यों की समीक्षा की। बैठक में विभागवार कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने आपदा के दौरान अधिकारियों की तत्परता और कार्यकुशलता की सराहना की।

मंत्री ने अधिकारियों को आपसी समन्वय और योजना कार्यान्वयन पर जोर देते हुए कहा कि जो योजनाएं शासन को प्रस्तावित की गई हैं, उनके लिए स्थानीय विधायकों से लगातार संपर्क कर स्वीकृति सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आपदा प्रभावित या पीड़ित लोगों को मानकों के अनुसार यथासंभव सहायता उपलब्ध कराना और मानवता का परिचय देना प्राथमिक लक्ष्य होना चाहिए।

बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री ने लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई और राष्ट्रीय राजमार्ग की क्षतिग्रस्त सड़कों का निरीक्षण किया। उन्होंने ऊखीमठ की मयाली-गुप्तकाशी मोटर मार्ग, मक्कू मोटर मार्ग और रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर शीघ्र पुनर्निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने पुल निर्माण कार्य में विलंब की समस्या को उठाया और जवाड़ी-बाईपास तथा सिरोहबगड़ मार्ग पर सुरक्षित पुनर्निर्माण पर जोर दिया। केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने आपदा के बाद क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों और जल जीवन मिशन के कार्यों में तेजी लाने की आवश्यकता जताई।

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम कठैत, भाजपा जिलाध्यक्ष भारत भूषण भट्ट, प्रभागीय वनाधिकारी रजत सुमन, मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रामप्रकाश, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र कुमार बिष्ट, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार, परियोजना निदेशक विमल कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा, जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे, अधिशासी अभियंता जल निगम नवल कुमार, सिंचाई अधिकारी खुशवंत सिंह चौहान, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र महेश प्रकाश, जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button