
उत्तरकाशी
अंतर्राष्ट्रीय टनलिंग विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स भी आज उत्तरकाशी पहुंचे हैं। सुरंग के ऊपर ड्रिलिंग का स्थान तय कर लिया गया है। इस ड्रिल का डायमीटर 1.2 मीटर है।इसका सेटअप अगले 24 घंटे में हो सकता है।माना जा रहा है कि यह ड्रिल तीन दिन में पूरी होगी।
अंतर्राष्ट्रीय टनलिंग विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स मजदूरों को बचाने का उपाय लगाने के लिए उत्तरकाशी पहुंचे हैं। उन्होंने मुआयना करने के बाद कहा कि हम श्रमिकों को बाहर निकालने कोशिश में जुटे हुए है। हमारा विशेष ध्यान पर इस पर रहेगा कि 41 लोगों को बचाते हुए किसी को चोट न आए।टनल के ऊपर 320 मीटर दूरी पर ड्रिलिंग स्थान तय किया है. यह ड्रिल 89 मीटर गहराई तक होगी।