उत्तराखंडदेहरादून

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने किया ₹197.00 लाख की लागत से निर्मित मृदा परीक्षण प्रयोगशाला एवं कार्यालय का लोकार्पण

 

रुद्रपुर: कृषि, कृषक कल्याण एवं जनपद प्रभारी मंत्री श्री गणेश जोशी ने आज रुद्रपुर में ग्रामीण निर्माण विभाग, ऊधम सिंह नगर द्वारा ₹197.00 लाख की लागत से निर्मित कृषि विभाग की क्षेत्रीय मृदा परीक्षण प्रयोगशाला एवं कार्यालय का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने 15 कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड भी वितरित किए।

मंत्री जोशी ने कहा कि अत्यधिक रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग से भूमि की उर्वरता प्रभावित हुई है। इस प्रयोगशाला के माध्यम से किसानों की भूमि की गहराई से जांच की जाएगी, जिसमें नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटाश, सल्फर, जिंक, आयरन, कॉपर आदि तत्वों की मात्रा का परीक्षण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि परीक्षण के आधार पर किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्रदान किए जाएंगे, जिससे उन्हें यह जानकारी मिलेगी कि उनकी भूमि के लिए कौन सी खाद उपयुक्त है।

उन्होंने विश्वास जताया कि वैज्ञानिक जानकारी के आधार पर खेती करने से किसानों की पैदावार और आय में निश्चित रूप से वृद्धि होगी। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने के लिए यह एक अहम कदम है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि तीसरी बार प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद प्रधानमंत्री द्वारा साइन की गई पहली फाइल किसानों के हित में थी, जो केंद्र सरकार की किसान-हितैषी सोच को दर्शाता है।

मंत्री जोशी ने बताया कि मोदी सरकार द्वारा 10 करोड़ किसानों को DBT के माध्यम से किसान सम्मान निधि की राशि सीधे उनके खातों में भेजी जा रही है। उन्होंने सभी किसानों से आग्रह किया कि वे अपनी भूमि का मृदा परीक्षण अवश्य कराएं और इस प्रयोगशाला का भरपूर लाभ उठाकर अपने उत्पादन और आय में वृद्धि करें।

इस अवसर पर मुख्य कृषि अधिकारी ने जानकारी दी कि अब तक 15 किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए गए हैं। वर्ष 2023-24 में 11,700 किसानों के कार्ड बनाए गए थे और इस वर्ष 14,800 कार्ड बनाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।लोकार्पण कार्यक्रम में मेयर श्री विकास शर्मा, भाजपा जिला महामंत्री श्री अमित नारंग, मुख्य विकास अधिकारी श्री मनीष कुमार, ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता श्री अमित भारतीय, प्रयोगशाला प्रभारी डॉ. नरेंद्र सिंह सहित कई किसान उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button