देहरादून
भराड़ीसैंण में 19 अगस्त से मानसून सत्र, आपदा व पुनर्वास के मुद्दों पर गरमाएगा सदन

गैरसैंण: भराड़ीसैंण विधानसभा में 19 अगस्त से शुरू हो रहे मानसून सत्र में आपदा और प्रभावित परिवारों के पुनर्वास से जुड़े मुद्दे प्रमुख रूप से छाए रहेंगे।
विधानसभा सचिवालय को अब तक पक्ष और विपक्ष के विधायकों से कुल 545 प्रश्न प्राप्त हुए हैं। चार दिवसीय सत्र 22 अगस्त तक चलेगा, जिसके लिए सचिवालय ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।
हाल ही में प्रदेश में भूस्खलन और प्राकृतिक आपदाओं से हुए भारी नुकसान को देखते हुए सदन में इन विषयों पर सवालों की बौछार होने की संभावना है।
विपक्ष आपदा, भ्रष्टाचार और अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बना रहा है, वहीं सत्ता पक्ष विपक्ष के हर सवाल का मजबूती से जवाब देने की तैयारी कर रहा है।