उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र मात्र दो दिन में समाप्त, विपक्षी हंगामे के बीच महत्वपूर्ण विधेयक पारित

उत्तराखंड: भराड़ीसैंण विधानसभा में चार दिवसीय मानसून सत्र केवल दो दिन में ही संपन्न हो गया। इस पूरे सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही मात्र 2 घंटे 40 मिनट चली, जो विपक्षी दलों के लगातार हंगामे का परिणाम था। पहले दिन विपक्ष के विरोध प्रदर्शन के कारण सदन की कार्यवाही आठ बार स्थगित करनी पड़ी थी और केवल एक घंटा 45 मिनट का समय मिल पाया था।
#कार्यमंत्रणा_समिति_से_इस्तीफा : सरकार सदन चलाने में तानाशाहीपूर्ण रवैया अपना रही है। आज नेता प्रतिपक्ष श्री यशपाल आर्य जी के साथ कार्यमंत्रणा समिति के सदस्य पद से इस्तीफा सौंपा।#मानसून_सत्र pic.twitter.com/SfOiX8W2Ge
— Pritam Singh (@incpritamsingh) August 20, 2025
बुधवार को भारी अव्यवस्था के बावजूद सरकार ने सभी नौ विधेयकों को पारित कराने में सफलता प्राप्त की। इसके अतिरिक्त सदन ने 5315 करोड़ रुपये के अनुपूरक बजट को भी मंजूरी दे दी। विपक्षी दलों के निरंतर विरोध और हंगामे के कारण सदन को कई बार स्थगित करना पड़ा, परंतु सरकार ने अपने एजेंडे के अनुसार महत्वपूर्ण कानूनी प्रावधानों को पारित कराने में कामयाबी हासिल की। अंततः विपक्षी व्यवधानों के चलते सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।