भारी बारिश के बीच जनता दर्शन में 100 से अधिक शिकायतें दर्ज, डीएम सविन बंसल ने दिए त्वरित समाधान के निर्देश

देहरादून : भारी बारिश के बावजूद ऋषिपर्णा सभागार, कलेक्ट्रेट देहरादून में सोमवार को आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में 100 से अधिक शिकायतें दर्ज की गईं। इस दौरान नागरिकों ने भूमि विवाद, एमडीडीए, नगर निगम, पुलिस, विद्युत, रोजगार, भरण-पोषण, मुआवजा, शिक्षा आदि से जुड़ी समस्याएं डीएम के समक्ष रखीं, जिन पर त्वरित संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को मौके पर ही निर्देश जारी किए।
पुलमा देवी प्रकरण के बाद पुनर्वास खंड, ऋषिकेश द्वारा किए गए अन्य भूखंड आवंटनों में सामने आए फर्जीवाड़े के मामलों पर डीएम ने समस्त प्रकरणों की एसआईटी जांच के आदेश दिए। गांधी रोड निवासी की भूमि विवाद की शिकायत पर धारा-28 के आदेशों की अवहेलना करने वाले राजस्व कानूनगो के निलंबन हेतु पत्रावली तलब की गई। एक अन्य मामले में अनुसूचित जाति की भूमि को नियमों के विरुद्ध सामान्य व्यक्ति को बेचे जाने पर लेखपाल की संदिग्ध भूमिका पर एसएसपी को नामजद रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
कार्यक्रम में 85 वर्षीय रमेश चंद्र डोवल और उनकी पत्नी द्वारा बेटों द्वारा घर से निकाले जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण अधिनियम के अंतर्गत वाद दर्ज करने के निर्देश दिए। वहीं, 82 वर्षीय सरिता राज की आधार कार्ड में जन्मतिथि त्रुटि की समस्या का मौके पर ही समाधान किया गया। चंदुल नामक महिला की गंभीर आर्थिक स्थिति को देखते हुए उनके बच्चों को आवासीय विद्यालय में प्रवेश दिलाने हेतु सीडीओ, सीईओ एवं समाज कल्याण विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
इसके अतिरिक्त, आयुर्वेदिक संविदा चिकित्सक डॉ. सरिता चौहान के स्थानांतरण और संविदा विस्तार की मांग पर जिलाधिकारी ने आयुर्वेद निदेशक से फोन पर वार्ता कर मामले में त्वरित समाधान का अनुरोध किया। जनता दर्शन कार्यक्रम में डीएम ने कहा कि जनसमस्याओं का समयबद्ध समाधान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और जनता के विश्वास को बनाए रखने हेतु प्रत्येक शिकायत पर गंभीरतापूर्वक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।