
देहरादून
टर्नर रोड लेन न.12 क्लेमन टाउन चौक पर आयोजित कार्यक्रम मे सर्दियों मे ठंड से जरूरतमंदों को बचाने हेतु 100 दिव्यांगों को कंम्बल वितरित किये एवं 3 उत्कृष्ठ समाज सेवियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया l
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक विनोद चमोली का संस्थान के सरंक्षक एस फारूख ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया l मुख्यातिथि, संरक्षक एवं संस्था अध्यक्ष गुलशन बाहरी ने जरूरतमंद 100 दिव्यांगों को कंम्बल वितरित किये एवं गुलिस्तां खानम, वेद प्रकाश दुग्गल एवं अकरम सलमान को उनकी समाजिक सेवाओं के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया l
मुख्यातिथि विधायक विनोद चमोली ने कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि जरूरतमंदों क़ी जरूरत के समय सेवा करना पुण्य का कार्य है समाजसेवियों को सम्मानित कर उनका होंसला बढ़ाया बहुत अच्छी बात है मैं उनको एवं कार्यक्रम आयोजक गुलशन बाहरी जी को भी साधुवाद देता हूं जो निस्वार्थ भाव से समाजसेवा करते रहते हैँ l इस अवसर पर सरंक्षक समाजसेवी डॉ. एस फारूख ने संस्था द्वारा किये जा रहे पुण्य के कार्यों क़ी प्रशंसा क़ी एवं अपना सहयोग देने क़ी बात कही l
संस्था के अध्यक्ष गुलशन बाहरी ने मंच का संचालन करते हुए कहा कि दिव्यांग उत्थान नाम से समाचार पत्र भी निकला जाता है एवं समय समय पर जरूरतमंदों को वैसाखियां, ट्राइ साइकल, राशन आदि का वितरण किया जाता है l
इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष आर के बक्शी,गुलिस्ता खानम, वेद प्रकाश दुग्गल अकरम सलमानी, जोगा सिंह,विशम्बर बजाज,तारा, अनिता शर्मा,रौशनी धीमान,राकेश अग्रवाल,रेशमा, चंचल एवं जुयाल आदि उपस्थित थे l