उत्तराखंडदेहरादून

देहरादून में आयोजित होगा सांसद खेल महोत्सव, नए प्रतिभाओं को मिलेगा मंच

देहरादून 10 अक्टूबर 2025: सांसद खेल महोत्सव के तहत देहरादून जिले में ग्राम, ब्लॉक और जिला स्तर पर विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डा. नरेश बंसल ने जिले के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।

बैठक में तय किया गया कि:

ग्राम स्तरीय खेल – 27 अक्टूबर 2025

ब्लॉक स्तरीय खेल – 12-13 नवंबर 2025

जिला स्तरीय खेल – 20-25 दिसंबर 2025

डा. नरेश बंसल ने कहा कि यह महोत्सव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश भर में नई प्रतिभाओं को निखारने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि ग्रामीण स्तर तक खेलों को पहुँचाया जाए और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को उचित प्रशिक्षण और मंच उपलब्ध कराया जाए।

उन्होंने यह भी बताया कि मोदी सरकार के फिट इंडिया और खेलों इंडिया जैसे कार्यक्रम देश में छुपी प्रतिभाओं को खोजने और तराशने का काम कर रहे हैं। इसी क्रम में सांसद खेल महोत्सव में जनप्रतिनिधि, शासन और प्रशासन सीधे खिलाड़ियों तक पहुँचेंगे। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से अपील की कि वे सांसद खेल महोत्सव पोर्टल पर टीम और व्यक्तिगत इवेंट में रजिस्ट्रेशन कर अधिक से अधिक भाग लें।

बैठक में देहरादून के मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा, संयुक्त निदेशक तकनीकी शिक्षा, मुख्य शिक्षा अधिकारी, उप निदेशक माई भारत, जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी, सहायक प्रशिक्षक और फुटबॉल प्रशिक्षक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button