
देहरादून: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी आज शुक्रवार को उत्तराखंड के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए पहुंचे। उन्होंने दोनों धामों में विधिवत पूजा-अर्चना कर ईश्वर से आशीर्वाद प्राप्त किया।
सुबह करीब 8:00 बजे मुकेश अंबानी देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट से वे अपने साथ आए प्रतिनिधिमंडल के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज के विशेष विमान से पहुंचे थे। इसके बाद वे दो हेलिकॉप्टरों से बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए।
जानकारी के अनुसार, दोनों धामों में मुकेश अंबानी ने विशेष पूजा-अर्चना की और उत्तराखंड व देश की समृद्धि की कामना की। दर्शन के उपरांत वे दोपहर में देहरादून एयरपोर्ट वापस लौट आए, जहां से वे अपने विशेष विमान से मुंबई के लिए रवाना हो गए।
बदरीनाथ-केदारनाथ धाम यात्रा के दौरान स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। पूरे यात्रा मार्ग पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई थी ताकि श्रद्धालुओं और आम यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो।
उत्तराखंड में यह दूसरा अवसर है जब मुकेश अंबानी ने इस वर्ष के दौरान दोनों धामों के दर्शन किए हैं। इससे पहले भी वे मई में चारधाम यात्रा के दौरान परिवार के साथ यहां पहुंचे थे।