
देहरादून: बसंत विहार क्षेत्र में हुई 22 वर्षीय युवती की हत्या का दून पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मृतका का भाई अब भी फरार है।
पुलिस के अनुसार, 22 सितंबर की सुबह पितांबरपुर मजार के पास जंगल में एक सफेद कट्टे के अंदर युवती का शव बरामद हुआ। मृतका की पहचान विशाखा, निवासी स्मिथनगर, प्रेमनगर, के रूप में हुई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि युवती की हत्या उसके भाई विशाल ने नशा करने को लेकर हुए विवाद में की थी।
पुलिस जांच में पता चला कि विशाल ने बहन के हाथ-पैर बांधकर उसकी पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद उसने अपने किरायेदार लोकेंद्र उर्फ राजा की मदद से शव को ठिकाने लगाया। दोनों आरोपी रात में मोटरसाइकिल से शव को ले जाकर जंगल में गड्ढे में फेंक आए।
सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने राजा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने पूरा अपराध स्वीकार किया और बताया कि विशाल ने ही अपनी बहन की हत्या कर शव को निपटाने में मदद मांगी थी।
फिलहाल मुख्य आरोपी विशाल फरार है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण:
नाम: लोकेंद्र उर्फ राजा
पिता: बलराम सिंह
निवासी: ग्राम जलालपुर, थाना बड़ापुर, बिजनौर, उत्तर प्रदेश
वर्तमान पता: किरायेदार, स्मिथनगर, प्रेमनगर, देहरादून
उम्र: 26 वर्ष